Home Actress Shakti Mohan HD Instagram Photos and Wallpapers March 2019 Shakti Mohan Instagram - Son of Abish 😜 @abishmathew @taapsee . Releasing tonight 🎉

Shakti Mohan Instagram – Son of Abish 😜 @abishmathew @taapsee . Releasing tonight 🎉

Shakti Mohan Instagram - Son of Abish 😜 @abishmathew @taapsee . Releasing tonight 🎉

Shakti Mohan Instagram – Son of Abish 😜
@abishmathew @taapsee .
Releasing tonight 🎉 | Posted on 08/Mar/2019 17:11:47

Shakti Mohan Instagram – 🚺🤰🤼‍♀️👯‍♀️🚴‍♀️🏌️‍♀️
.
You Must watch this… What papa feels about celebration of Women’s day. 
#womensday
Blessed to be your daughter @bms.brijmohan 🌸
.
.

नारी के सशक्तिकरण के लिए हम मना रहे हैं – महिला दिवस
क्या करें – नारी की शक्ति हीनता पर हमदर्दी जतायें या नारी को अहसास दिलायें कि तुम अबला हो – कमज़ोर हो – मजबूर हो! और हम हैं जो तुम्हें देंगें शक्ति – तुम्हारे भले के लिए नहीं – बल्कि अपने आप को और शक्तिशाली जताने को कि यह जो बल है वह हमारे पास है और इसे हम ही नारी को दे सकते हैं – महिला दिवस मना कर।

हमें इम्पोट्रेंड समान पसन्द हैं – उसी प्रकार यह महिला दिवस भी इम्पोट्रेंड आईडिया है – नहीं तो हमारे देश में वर्ष में दो बार नौ-नौ दिन-रात मनाये जाते हैं नवरात्रि – जहां नारी की शक्ति की पूजा है – आराधना है – हम हमारी संस्कृति में नारी को सशक्त नहीं करते बल्कि उसे अपने से ज्यादा शक्तिशाली मान कर उससे शक्ति प्राप्त करने की याचना करते हैं। लेकिन यह सब शास्त्रों की बातें हैं – असलियत में तो हमने शक्ति का मायना ही भुला दिया है – जनशक्ति अब ओछी बातों में उलझी है – राजनीति छिछली बातों में सन गई है – आत्म शक्ति तो अब कुचल कर अपनी पहचान ढूंढ रही है। आज जरूरत है शक्ति के उदभव की प्रार्थना की ताकि देश में, समाज में, हमारी चेतना में, विचारों में, शक्ति का संचार हो तभी देश में नारी ही शक्ति पुंज बनकर पूरे समाज में शक्ति का संचार करेगी – तब मनेगा महिला दिवस।

बृज मोहन शर्मा
8.3.2019
Shakti Mohan Instagram – This Divine moment of transition 🌷
.
May you get all the happiness ever in this life my Godmother. I miss you alot. 
I love you @neetimohan18 @nihaarpandya

Check out the latest gallery of Shakti Mohan