Navaneet Kaur Instagram –

Navaneet Kaur Instagram -

Navaneet Kaur Instagram – | Posted on 17/Sep/2020 15:55:22

Navaneet Kaur Instagram – किसी भी स्थिती मे नही बदलेगा धुलघाट रेल मार्ग रेलमंत्री पियुष गोयल का सांसद नवनीत रवी राणा के समक्ष ऐलान : मुख्यमंत्री चाहे कुछ भी कहे रेल पुराने मार्ग से ही दौडगी रेलमंत्री ने किया आश्वस्त . रेलमंत्री पियुषजी गोयल से मुलाकात कर मांग,जनता की भावणाओ की कदर करे रेल मंत्रालय,इस आशय का निवेदन सौपा,
अकोला -अकोट-धुलघाट रेल्वे-खंडवा से गुजरने वाला रेल मार्ग का ब्रॉडगेज परिवर्तन कार्य बिते कुछ सालो से जारी है.यह कार्य अकोला से अकोट तक पुरा हो गया है तथा आगे का निर्माण जारी है.
लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिये इस मार्ग को परावर्तित कर धुलघाट रेल से न आते हुवे दुसरे मार्ग की मांग कर रहे है.वन्यजीव को इस मार्ग से हानी होने की बात कर रहे है और खुद्द को पर्यावरण प्रेमी बताकर मेलघाट की तरक्की मे रोडा डाल रहे है.सांसद नवनीत रवी राणा खुद्द को  मेलघाट की बेटी समझती है और मेलघाट के विकास हेतू पुरी जोर शोर से प्रयासरत है तथा स्वयं भी पर्यावरणप्रेमी है.बिते कई सालो मे कभी कीसी वन्यजीव को इस रेल से कोई हानी नही हुई है तो अब कैसे होगी यह मुद्दा रेलमंत्री को प्रभावित कर गया. मेलघाट वासीयो को उत्तर भारत की ओर जाने के लिये यह एकमेव मार्ग है इसलीये इस मार्ग को जैसे थे स्थिती मे रखकर ब्रॉडगेज बनाकर उस मार्ग से ही ट्रेन दौडाई जाये ऐसी मांग जोरशोर से सांसद नवनीत रवी राणा ने रेलमंत्री पियुष गोयलजी से आज की.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने ये मार्ग परावर्तित कर -हिवरखेड रास्ते से चलाने के लिये पत्र दिया है जो की आदिम जमाती मेलघाट वासीयो पर अन्यायकारक है तथा उन्हे विकास की धारा से दूर रखने की सोची समझी साजिश है ऐसा आरोप भी इस समय सांसद नवनीत रवी राणा ने पियुष गोयल के समक्ष किया.इसपर जवाब देते हुवे रेलमंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री चाहे कुछ भी कहे लेकिन यह मार्ग पुराने नक्षे से ही याने धुलघाट  रेल्वे होते हुवे ही जायेगा और जलदी ही इसका विस्तारीकरण किया जायेगा और इस कार्य मे निधी की कोई कमी नही आने दि जायेगी
इस मार्ग को अगर किसीं ने परावर्तित करने की कोशीष की या मेलघाट वासीयो की भावनावो से किसीं ने अगर खिलवाड किया तो कडा आंदोलन छेडणे का ऐलान सांसद नवनीत रवी राणा ने दिल्ली मे किया जिस्के कारण रेल प्रशासन सक्ते मे आ गया है
Navaneet Kaur Instagram – देशातील प्रत्येक जिल्ह्यातील सर्वात महत्वाची असणाऱ्या दिशा समितीच्या पदसिद्ध अध्यक्ष असणाऱ्या सर्व खासदारांना दरवर्षी प्रत्येकी वार्षिक 10 कोटींचा निधी द्या–केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन यांची प्रत्यक्ष भेट घेऊन खासदार सौ नवनीत रवी राणा यांची मागणी,, Delhi, India

Check out the latest gallery of Navneet Kaur aka Navaneet Kaur