Home Actress Payal Rohatgi HD Photos and Wallpapers February 2021 Payal Rohatgi Instagram - #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram - #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – #payalrohatgi | Posted on 02/Feb/2021 12:02:04

Payal Rohatgi Instagram – हम सब को पता चला corona virus में है कि Doctor बनना आसान नहीं है, Nurse बनना आसान नहीं है।ये मानवता से जुड़ा हुआ profession है और इस काम में जितने भी Doctors दिन रात मेहनत करते हैं हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए। परंतु एक बात मैंने ग़ौर से समझी है वो ये है के doctors को बुजुर्गों ke लिए #seniorcitizen के 
लिए अपना समय सही तरीक़े से उपयोग करना चाहिए क्योंकि senior citizen के बोहोत सारे शारीरिक बीमारिया होती है जिसकी वजह से वो घंटों तक waiting area में वो बैठ नहीं सकते। मैंने देखा है Ahmedabad में appointment समय पर पहुँचने के बाद भी मरीज़ को wait कराया जाता है waiting area में जो सरासर ग़लत है। मैं जाती हूँ तब phone करके जाती हूँ, appointment time पे पहुँचती हूँ, तो मेरे साथ मेरे जो निजी चल रहे होते हैं उन्हें उस समय अंदर ले लिया जाता है।

परंतु जब मेरी Nani जी बीमार हुई तब उन्हें एक private clinic पर मेरी माता जी लेकर गई और वहाँ पर waiting area में बैठते बैठते काफ़ी samay चला गया। डॉक्टर को मिलने के बाद उनको कोई toilet का issue हुआ और उसके बाद वो clinic में ही गिर गयी जिसके बाद एक cycle चालू हुआ और वो हमें कुछ महीनों में छोड़कर चली गई क्योंकि उन्हें सिर लग लगी थी वो clinic ke अंदर जहाँ par उन्हें एक घंटे से ऊपर waiting पर बिठाया gaya था। 

चाहती हूँ के राज्य सरकारें क़ानून लाए जो क़ानून अस्पताल और clinic पर लागू किए जाएं जहाँ पे बुजुर्गों को waiting area में बिठाना सीमित समय तक किया जाए और logon को समझना चाहिए appointment time का मतलब क्या है Bharat ke अंदर। #payalrohatgi
Payal Rohatgi Instagram – भारत के अंदर लोग अलग अलग प्रकार का entertainment पसंद करते हैं।कुछ लोग OTT platforms पर वो web series को देखते हैं जो web series hinduphobia फैलाती है तो कुछ लोग cheap entertainment के शौक़ीन है जो हम देखते हैं big boss पर 😋 मैं भी कभी कबार cheap entertainment को देखती हूँ ये जानने के लिए कि किस हद तक ये show गिर सकता है 😝😝 

अब इस show के अंदर एक चीज़ मैंने बारीकी से देखी है और वो ये है की जो मुसलमान कंटेस्टेंट्स होते हैं वो खुल कर अपने bhagwan का नाम लेते हैं और अपने dharmik वाक्यों को खुलकर बोलते हैं परंतु दूसरी ओर हिन्दु कंटेस्टेंट्स खुलकर अपने dharmik वाक्यों को नहीं बोलते हैं। क्या उनको शर्मिंदगी महसूस होती है ? क्या bachpan से उन्हें ऐसा बोला जाता है कि ये सब करने की आवश्यकता नहीं है ? क्या channel उनके वाक्यों को edit कर देता है ??? 

मैं तो सिर्फ़ एक प्रश्न रख रही हूँ क्योंकि मैं काफ़ी मुद्दों पर बोलती हूँ जो sanatana dharm से जुड़े होते हैं और मुझे दिखता है के सिर्फ़ sanatana dharm के dharmik वाक्य नहीं सुनने को मिलते इस show bigboss के ऊपर🙏

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi