Home Actress Payal Rohatgi HD Instagram Photos and Wallpapers April 2021 Payal Rohatgi Instagram - सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् २०७८ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् २०७८ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram - सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् २०७८ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् २०७८ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏 #payalrohatgi | Posted on 13/Apr/2021 11:24:49

Payal Rohatgi Instagram – अब बात करनी है के chairman को एक उनके चमचे ने कहा कि development fund का नाम बदल दीजिए उसे renovation fund या repair fund कह दीजिए और सारी मुसीबतें ख़त्म हो जाएगी।मगर मुझे समझना है कि क्या हमारे society के chairman ने registered bye-laws पढ़े नहीं थे जब जमा किए गए district registrar के office के अंदर ?? 
किसी ओर ने जमा किए या किसी ओर तरीक़े से ये bye-laws register कराए गए ?? क्या तरीक़ा था इन्हें register करवाने का अगर chairman को यही नहीं पता कि registered bye-laws में क्या लिखा है ??? 

क्योंकि कभी treasurer कहता है की जो general bye-laws का draft भेजा गया वो proposed draft भी chairman के निर्देशन में भेजा गया और वो draft English में था तो chairman को gujarati और angrezi दोनों भाषा आती है। इस प्रकार की गलती कैसे हो गई ??? इसका मतलब यही है कि chairman ने draft ही नहीं पढ़ा जो register करवाया गया district registrar के office के अंदर ? बहुत गड़बड़ है 🤣

एक committee member का पति जो Dr. है मुझे भाषण दे रहा था कि कैसे Gujarati Gujarat की मातृभाषा है तो अगर मुझे ये भाषा समझ नहीं आती है तो मुझे उसका ट्रांसलेशन dictionary से करके समझना चाहिए। उनको मैं इतना ही कहना चाहती हूँ की MyGate application जो आपने लगायी है security के लिए society के अंदर वो application English में चलती है तो आप #MyGate वालों को भी बोलो की application gujarati में बनाएँ क्योंकि bill तो आप English में देते हो मगर English में registered bye-laws की माँग पर हमें dictionary का भाषण देते हो 🤣 

#PayalRohatgi
Payal Rohatgi Instagram – श्रीर्वर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् शोभमानं महीयते। 
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभम् शत संवत्सरं दीर्घमायुः ॥
सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने… 

*लब्ध्वा शुभम् नववर्षे अस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्|*

नवीन वर्ष नवीन संकल्प नवीन तंत्र
संयम, सुरक्षा व सहकार्य हाच मंत्र 

*गुडी पाडव्याच्या काळजीपूर्ण शुभेच्छा!*

ये नववर्ष है,
तू हर संकट से लड़ा है,
अवसर तेरे लिए खड़ा है, 
तू आत्मविश्वास से भरा पड़ा है। 
हर बाधा, हर बंदिश को तोड़,
अरे भारत! 
आत्मनिर्भरता के पथ पर दौड़, 
विश्व को शुद्ध सात्विक प्रेम से तू जोड़। 

*विक्रम संवत 2078, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा प्लव नामसंवत्सर, युगाब्द 5123, नव वर्ष की अनन्त शुभकामनाएं!*

ಹೊಸ ಪ್ರಾರಂಭಕ್ಕಾಗಿ ಎದುರು ನೋಡೋಣ
ನಿನ್ನೇಯ ನೆನಪಿನ ಬುತ್ತಿಯ್ ಒಳಗೆ
ನಾಳೆಯ ರಸಕ್ಷಣಗಳ ಹುಡುಕೋಣ
ಹೊಸ ಆಕಾಂಕ್ಷೆಗಳು ಹೊಸ ಕನಸುಗಳನ್ನು ಸಾಕಾರಗೊಳಿಸೋಣ 

*ನಿಮಗೆ ಭರವಸೆಯ ಯುಗಾದಿ ಶುಭಾಶಯಗಳು*

New Aspirations New Resolutions
New Dreams New Start
Dawn is awaiting Future is Promising
Hope is Never-ending 

*Wishing you & family a buoyant Baisakhi, Vishu, Puthandu, Jur Sital, Cheti Chand, Bohag Bihu, Navreh, Poila Boshak* #Repost @rssorg_official with @get_repost
・・・
“भारत केवल भूखण्ड नहीं अपितु साक्षात जीवंत माता का स्वरूप है। यह वात्सल्यमयी, मंगलकारी, पुण्यभूमि, हिन्दूभूमि है। ऐसा हमने अपनी प्रार्थना में माना है।” 
– डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, संस्थापक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ #payalrohatgi

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi