Home Actress Payal Rohatgi HD Instagram Photos and Wallpapers April 2021 Payal Rohatgi Instagram - Not to spoil the ending but I will win in the end, Remember that 😍 Honorary Commmitte क्या होती है 😜 - Payal Rohatgi #payalrohatgi #sundervanepitome #byelaws

Payal Rohatgi Instagram – Not to spoil the ending but I will win in the end, Remember that 😍 Honorary Commmitte क्या होती है 😜 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #sundervanepitome #byelaws

Payal Rohatgi Instagram - Not to spoil the ending but I will win in the end, Remember that 😍 Honorary Commmitte क्या होती है 😜 - Payal Rohatgi #payalrohatgi #sundervanepitome #byelaws

Payal Rohatgi Instagram – Not to spoil the ending but I will win in the end, Remember that 😍

Honorary Commmitte क्या होती है 😜 – Payal Rohatgi #payalrohatgi #sundervanepitome #byelaws | Posted on 12/Apr/2021 05:58:26

Payal Rohatgi Instagram – बात करना है कैसे आज Gujarat समाचार newspaper को publicity चाहिए थी मेरे नाम से और उन्होंने मेरे नाम से एक बहुत बड़ा article छापा ये कहकर कि मैं गिरफ़्तार हो सकती हूँ क्यों क्योंकि andheri court ने मेरे ख़िलाफ़ जाँच की माँग रखी है। 

मैं इतना ही कहना चाहती हूँ Gujarat समाचार की आपकी जो ख़बर मिली है वो आधि खबर है क्योंकि जो Andheri Court कि आप बात कर रहे हो वो Metropolitian Magistrate Court है और इसके ऊपर है Dindoshi Sessions Court। और Sessions कोर्ट ने मेरे ख़िलाफ़ cognizable इल्ज़ामों को रद्द कर दिया है जिसका वो verdict मैंने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया है। मैं सिर्फ़ आपको इतना कहना चाहती हूँ कि अगर आपके पास पूरी इन्फ़ॉर्मेशन नहीं है तो अब मैं आपको पूरी इन्फ़ॉर्मेशन दे रही हूँ और आप कल अपने अख़बार में सही इन्फोर्मेशन, पूरी इंफॉर्मेशन छाप सकते हैं मगर अगर आप जान बूझ के मेरे ख़िलाफ़ एक narrative फैलाने का प्रयास कर रहे हैं तो मैं आपको भी टारगेट करूँगी। 

वैसे भी गुजरात के अंदर मैं आज कल समझने का प्रयास कर रही हूँ के illegal कंस्ट्रक्शंस क्या होती है? Illegal सर्विस सोसायटी कैसे बनती है और अगर इन सब मामलात तो के ऊपर आपको मेरे से बात करनी है तो हम बात कर सकते हैं परंतु अगर आप जान बूझ के मेरी छवि पर अटैक करेंगे तो मैं भी आप को निशाना बनाऊँगी क्योंकि अभी तक तो आपको मेरा स्वभाव पता चल गया होगा 🙏

#PayalRohatgi
Payal Rohatgi Instagram – मैं आपके साथ बात करने वाली हूँ कि कैसे अब जाके मुझे समझ पड़ रहा है कि किस प्रकार से मेरे ख़िलाफ़ एक FAKE NARRATIVE फैलाने का प्रयास किया जा रहा है society के treasurer द्वारा जो निजी capacity में मेरे पिताजी को चमचागिरी वाले messages भेजता है। मगर मेरी छवि को वो 2-3 सालों से attack कर रहा है क्योंकि अब जाके मुझे याद आया कैसे मेरी एक फोटोग्राफ सोसाइटी के sofaके ऊपर खड़ी हुई circulate की गई थी जब उस सोफ़े के ऊपर सारे flat-owners के बच्चे खड़े होते हैं क्योंकि AC को ON करने के लिए वो ही एक तरीक़ा है क्योंकि library के अंदर AC का remote नहीं है🤪

अब वो ही आदमी बेचारा मुझे निशाना बनाकर मेरे ख़िलाफ़ मेरे बाहर कि ज़िंदगी के Legal Issues का उदाहरण देकर मेरे Bye-Laws के ऊपर जागरूकता करने के प्रयास को attack कर रहा है। Chronology समझ आ गयी 🤪

मैं ये society के मामले को क़ानूनी तौर से ही address करूँगी क्योंकि यही सही तरीक़ा है। मैंने District Registrar के office के अंदर मेरी submission करी है।बस इतना ही कहना चाहती हूँ society के लोगों को जो बहुसंख्यक है और इस treasurer की विचारधारा को support कर रहे है कि वो लोग ख़ुशी ख़ुशी दान कर सकते हैं society की committee को और शायद एक पुतला भी बना सकते हैं जहाँ पर उनका नाम लिखा जाए कि उन्होंने कितना दान किया मगर ग़लत इंफॉर्मेशन देकर development fund के नाम पर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पैसे नहीं ले सकते हैं साथ साथ भी maintainence का जो पैसा है उसके ऊपर हमें चर्चा करनी है। हमें वो पैसा बहुत ज़्यादा लगता है और हमें हमारा पक्ष रखने का हक़ है उस officer के सामने जो को इन मुद्दों पर अपना फ़ैसला देती है। 

Court में जब सुनवाई होती है तो इन्सान की छवि के अनुसार फ़ैसला नहीं दिया जाता सबूतों के आधार पर फ़ैसला दिया जाता है। 

#PayalRohatgi #SangramSingh #ByeLaws

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi