Payal Rohatgi Instagram – हम सबने सुना होगा कि कैसे Maharashtra के Nanded में एक Mob जो सिखों का था वो Mob ने तलवारों से attack किया police अफ़सर पर वो police अफ़सर जो gurudwara के सामने तैनात थे क्योंकि वो नहीं चाहते थे की उस गुरुद्वारे में Holla Mohala का utsav मनाया जाए Covid की वजह से।
अब मैं इतना ही कहना चाहूँगी की Covid के cases तो बढ़ रहे हैं परंतु हमें कोशिश करनी चाहिए की social media के ज़माने में हम कैसे कुछ चीज़ें समझ पाएँ जैसे के इन सिक्खों को कोई मासूम ना बोले क्योंकि Covid के cases तो बढ़ रहे हैं हम सबको पता है। रही बात mob की situation की इसको मैं address करते हुए ये कहना चाहती हूँ कि ये incident को देख मेरी society में लोग काफ़ी हद तक कहेंगे कि हम यही situation के बारे में बात करना चाहते थे Payal के ऊपर पाबंदी लगते समय 🤣
ये कहना चाहती हूँ Gujarat के educated लोगों को ये public figure है public figure बंगले में रह सकते हैं, flat में भी रह सकते हैं। कुछ public figure जैसे Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan बंगले में रहते हैं परंतु कुछ public figure जैसे के Swara Bhasker या ये Smriti Irani बंगलों में नहीं flat में रहते हैं। ये log अपनी राय रखते हैं social media प्लैटफॉर्म्स पर 🙏
कोई भी situation हो public figure को अपनी राय रखने से कोई रोक नहीं सकते हैं। ये कह कर मैं इतना कहना चाहती हूँ कि जहाँ पर मैं रहती हूँ वो एक service society है अगर वो एक Legal service society है तो ??? वो कोई gurudwara, मंदिर या masjid नहीं है।
अगर लोग आक्रमण करते है तब उनको police द्वारा ही संभालना पड़ेगा क्योंकि ये आक्रमण फिर कोई भी public figure के घर पर हो सकता है। चाहे वो बंगले में हो या flat में 🙏
Social Media में panic उत्पन्न किया जाता है परंतु मैं कोशिश करती हूँ कि social media का इस्तेमाल मैं जागरूकता के लिए करूँ 🙏 #payalrohatgi | Posted on 31/Mar/2021 19:07:42