Payal Rohatgi Instagram – मैं माफ़ी माँगना चाहती हूँ Anushka Sharma से bulbul web series के मुद्दे के ऊपर जब मैंने उन्हें target किया था क्योंकि अब जाके मुझे समझ पड़ रहा है कि कैसे Bharat के अंदर अगर किसी को translation नहीं पता उस भाषा की जिस भाषा में उस प्रदेश के लोग बातचीत करते हैं तो ग़लत translation की वजह से आप एक ग़लतफ़हमी पैदा कर सकते हैं।
Bharat एक ऐसा देश है जो भावनाओं से चलता है और धर्म के ऊपर आक्रमण करना ग़लत है परंतु धर्म के ऊपर बातचीत करना एक दूसरा ही मुद्दा है। भगवान कृष्ण और रधे माँ का translation ग़लत शब्दों में करना Anushka ने अपनी web series में करके एक गलती करी परन्तु क्या ये गलती जानबूझ के उसने करी कि उसके translator ने करी ये मुझे नहीं पता मगर गलती की गई और अब क्यूँ की मैं Gujarat में translator की अहमियत समझने का प्रयास कर रही हूँ क्योंकि जब तक मैं gujarati के कुछ कागज़ जो मेरे society के मुद्दे से जुड़े हुए हैं उनका सही तरीक़े से English translation नहीं पढ़ लेती तब तक मैं कुछ नहीं कर सकती और ये बताता है कि translator कितना अहमियत वाला इंसान है 🙏
परंतु जब आपके नाम से कोई web series produce करी जा रही है तो आपको ज़्यादा दिलचस्पी लेनी चाहिए और मालूम करना चाहिए की क्या बनाया जा रहा है और उस product में कोई ग़लत बात नहीं कही जा रही है जो लोगों की भावनाओं को उत्तेजित करे 🙏
#PayalRohatgi | Posted on 30/Mar/2021 05:55:56