Divyanka Tripathi Instagram – जब छोटी थी, तो न गुज़रते वक़्त की फ़िक्र थी,
न कुछ छूट जाने का डर था.
बस निकल पड़ती थी ऊँचे पहाड़ पार करने ,
नदियों की लहरें छूने .
अब तुम हो, पर साथ न हो तो
निकली हूँ अरमाँ पूरे करने…
अरमानों को पीछे छोड़े.
तुम्हें याद कर
हर ख़ुशी आधी सी जीती हूँ ,
ताकि फिर तुम संग उन गलियों में जाऊं
उन पलों को पूरा जी लूँ .
@garnettstudio
@kaurwakijewels
@stylingbyvictor
@sohail__mughal___ | Posted on 07/May/2021 06:48:08