Home Actress Payal Rohatgi HD Instagram Photos and Wallpapers May 2021 Payal Rohatgi Instagram - Irfan Pathan सफ़ाई दीजिए क्यूँकि आप एक public figure हैं 🙏 - Payal Rohatgi #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – Irfan Pathan सफ़ाई दीजिए क्यूँकि आप एक public figure हैं 🙏 – Payal Rohatgi #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram - Irfan Pathan सफ़ाई दीजिए क्यूँकि आप एक public figure हैं 🙏 - Payal Rohatgi #payalrohatgi

Payal Rohatgi Instagram – Irfan Pathan सफ़ाई दीजिए क्यूँकि आप एक public figure हैं 🙏 – Payal Rohatgi #payalrohatgi | Posted on 09/May/2021 21:20:45

Payal Rohatgi Instagram – #Repost @knowledge_of_bhagavad_gita with @make_repost
・・・
ॐ नमो नारायण।🙏🏻 The whole cosmic order is under Me. By My will it is manifested again and again, and by My will it is annihilated at the end.
———————————————-
सम्पूर्ण विराट जगत मेरे अधीन है। यह मेरी इच्छा से बारम्बार स्वतः प्रकट होता रहता है और मेरी ही इच्छा से अन्त में विनष्ट होता हैं।
———————————————-
prakṛtiṁ svām avaṣṭabhya
visṛjāmi punaḥ punaḥ
bhūta-grāmam imaṁ kṛtsnam
avaśaṁ prakṛter vaśāt
———————————————-
प्रकृतिं स्वामवष्टभ्य विसृजामि पुन: पुन: ।
भूतग्राममिमं कृत्स्नमवशं प्रकृतेर्वशात् ॥८॥
———————————————-
Bhagavad Gita: Chapter 9, Verse 8
———————————————-
I am the origin of all creation. Everything proceeds from me. The wise who know this perfectly worship me with great faith and devotion.
———————————————–
मैं वासुदेव ही संपूर्ण जगत् की उत्पत्ति का कारण हूँ और मुझसे ही सब जगत् चेष्टा करता है , इस प्रकार समझकर श्रद्धा और भक्ति से युक्त बुद्धिमान् भक्तजन मुझ परमेश्वर को ही निरंतर भजते हैं।
———————————————–
ahaṁ sarvasya prabhavo
mattaḥ sarvaṁ pravartate
iti matvā bhajante māṁ
budhā bhāva-samanvitāḥ
———————————————–
अहं सर्वस्य प्रभवो मत्त: सर्वं प्रवर्तते ।
इति मत्वा भजन्ते मां बुधा भावसमन्विता: ॥८॥
———————————————–
— Bhagavad Gita: Chapter 10, Verse 8
———————————————–
Double tap & Share Must Follow @knowledge_of_bhagavad_gita
.
➡️ Please Do Visit & Follow⤵️
@knowledge_of_bhagavad_gita 
.
Via= @govindkrsnadas
———————————————–
#bhagavadgita #srimadbhagavatam
#bhagwadgita #bhagwadgeeta
#sanatandharma #lordvishnu #haribol #lordkrishna #ISKCON #narayan #krishnaconsciousness #Vrindavan #SrilaPrabhupada #Prabhupada #bhakti #iskcontemple #chanting #hinduism 
#harekrishna #harerama
#mahabharata #rama #shrikrishna #krishna #vishnu #krsna #payalrohatgi
Payal Rohatgi Instagram – आपने देखा होगा कि कैसे Neha Dhupia कह रही थी की रात के समय किसी ने उसे phone किया Remdesivir के लिए और उसके ज़ेहन में सबसे पहला नाम Sonu Sood का आया। तो मैं यहाँ पे सिर्फ़ इतना कहना चाहती हूँ Neha Dhupia को क्या आपको Sonu Sood का PR agent समझूँ क्यूँकि यहाँ पर आपने एक tweet किया है ? Tweet में Sonu Sood को धन्यवाद बोलते हुए उसकी बड़ाई कर रही है 😒 तो क्या मैं समझूँ कि आपको उसको महात्मा का दर्जा देना था क्योंकि यहाँ पर मैंने तो वो phone call नहीं देखा जो आपके आया ???? क्या आप सच बोल रही या झूट ??? 

क्योंकि जब आप लोग जागरूकता फैलाने का प्रयास करे तो आप लोगों का परचम सही हम जागरूकता फैलाने का प्रयास करे तो हम लोग TRP के भूखे, subscribers के भूखे ???? 

दूसरी ओर आप देख रहे हैं Anushka Sharma और Virat Kohli एक संस्था के साथ जोड़कर लोगों से donation की माँग कर रहे हैं। उनका मुद्दा सही है मैं उनका समर्थन करती हूँ कि जिनके pass जो भी donation करने की हैसियत है वो donation करके covid के मरीज़ों को बचाने का प्रयास करे क्योंकि यहाँ पर हम महामारी से दूसरी बार लड़ रही हैं परंतु कहाँ पे ये सेलेब्रिटीज़ थे जब किसान आंदोलन हो रहा था ???? तब क्यों नहीं इन्होंने भाषण दिया mask पहनने के लिए social distancing का पालन करने के लिए ? तब ये लोग क्यूँ किसानों के साथ खड़े हो गए थे जो Modi Sarkar का विरोध कर रहे थे ??? क्योंकि ज़्यादातर वहाँ पर किसानों को बेवक़ूफ़ बनाकर एक अजेंडा फैलाने का प्रयास किया था। 

किसान आंदोलन में कोई भी लिबरल को जागरूकता नहीं करनी थी covid महामारी के बारे में जो पूरे विश्व में दूसरी बार ओर ज़्यादा कठिनाइयां पैदा कर रहा था ??? आज Bharat का ये हाल देखकर ये लोग जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं तो अच्छा है परंतु क्या मैं इनके मुद्दे को बोलूँ ये एक सुर्ख़ीयों में आने का मुद्दा है ??? क्या इनको बुरा नहीं लगेगा ?  क्योंकि इनकी ज़िंदगी में निजी लोगों की मौत हुई है covid की वजह से इसलिए ये इस मुद्दे को समझ रहे हैं । 

उसी तरह से हमने Sushant Singh Rajput के देहांत के बाद bollywood के अंदर की गंदगी को बाहर लाने के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास किया क्योंकि हम bollywood से जुड़े हुए हैं और हमें bollywood की गंदगी पता है। जिस गंदगी ने बहुत लोगों की ज़िंदगी बरबाद करी, कुछ बच गए, कुछ लोग नहीं बचे है। हमारे जागरुकता फैलाने कि नियत को क्यों कटघरे में खड़ा किया गया ??? यह है मेरा सवाल ?? #payalrohatgi

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi