Payal Rohatgi Instagram – इतना कहना चाहती हूँ कि मैं ANI के news को आपके सामने पढ़कर कुछ अपने विचार रखना चाहती हूँ। ANI ने Mamta Banerjee जो west bengal कि chief minister फिर से चुन्नी गयी है उनका एक बयान लिखा है कि कैसे 2 लाख रुपया मिलने वाले हैं उन परिवार जनों को जिनके घर के लोगों का देहांत हुआ post poll violence में।अपने बयान में उन्होंने यह भी कहा है कि TMC के कुछ कार्यकर्ता की भी मौत हुई BJP के कार्यकर्ता ke साथ साथ।
आतंक तो हुआ अब इतना कहना है सभी leftist क़ौम के लोगों को social media पर real वीडियोज भी है और fake वीडियोज भी है । फिर fake video कि बात उछालकर real video कि बात को मत दबाओ क्योंकि यहाँ पर real videos में जिन लोगों की मौत हुई है वो मौत ग़लत है। उनका क़सूर कुछ नहीं था, उनका क़सूर सिर्फ़ ये था कि वो हिंदू थे और भाजपा से थे ??? तो ये गुनाह माफ़ नहीं किया जा सकता है और मैं बात कर रही हूँ।
साथ साथ में Sanju Verma जो national spokesperson है BJP की उनका कहना है कि अगर bengal में हाल में हुए दंगों को fake कह रही है secular क़ौम तो फिर क्या Sainbari घटना १९८० में, Marichjhapi घटना १९७९ में और नंदीग्राम आतंक कम्यूनिस्ट द्वारा २००७ मैं किया गाया था वो TMC का सपना था ??
सवाल तो सही है 👏 #payalrohatgi | Posted on 09/May/2021 12:17:49