Payal Rohatgi Instagram – भारत के बच्चों कि परीक्षा के ऊपर बहुत सारे सवाल खड़े किए जा रही है कि क्या उन्हें online परीक्षा देनी चाहिए या offline center में जाकर परीक्षा देनी चाहिए ?? मुझे लगता है कि जिस प्रकार से हम Bharat के अंदर किसान आंदोलन के अंदर social distancing नहीं देख पाए, ना हम बेंगॉल के elections के अंदर social distancing देख पाए, उसी तरह से अगर बच्चे परीक्षा देने exam hall से जाएंगे तो हम social distancing नहीं देख पाएंगे।
Bharat की जनसंख्या बहुत ज़्यादा है और हम अगर शहरों में ये कर पाए तो गाँव में और छोटे शहरों में तो बिलकुल भी नहीं कर पाएगे। इन सब बातों को मद्देनज़र रखते हुए मुझे लगता है की ये करोना का एक sideeffect है कि आप इस महामारी के समय बच्चों से exam hall में परीक्षा नहीं दिलवा सकता है और बच्चों को या आप ऐसे ही आगे वाली कक्षा में पास करे या उनसे online exam दिलवा कर उन्हें उनके मुताबिक़ number दे के आगे कक्षा में pass करे। #PayalRohatgi | Posted on 13/May/2021 17:35:11