Payal Rohatgi Instagram – Oxygen Concentrators के ऊपर बोहोत ज़्यादा राजनीति हो रही है दिल्ली के अंदर। हमें पता चला कि कैसे Khan Chacha जो restaurant है उसके अंदर 90 oxygen concentrators मिले मगर ये restaurant को चला रहा था और Navneet Kalra जो ग़ायब है।
अब एक क़ौम को निशाना न बनाते हुए मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहती हूँ कि oxygen concentrators को AAP पोलिटिकल Party का Emraan Hussain भी अपने घर में छुपाकर रख रहा था ऐसी इंफॉर्मेशन बहार आयी है।
तो ये जो गंदी हरकतें हो रही है आम आदमी द्वारा, अमीर आदमी द्वारा, नेताओ द्वारा, doctors द्वारा, आम आदमी को बेवक़ूफ़ बनाकर इस महामारी से पैसा कमाने का वो बोहोत ज़्यादा घटिया कर्म कर रहे है और सबको इसकी सज़ा भगवान देगा।
सबको याद रखना चाहिए महामारी में नाजायज़ तरीक़े से पैसा कमाना किसी के मौत से यह बोहोत ही गंदा कर्म है क्योंकि बहुत सारे लोगों ने Kangana पे इल्ज़ाम लगाया था कि वो एक मरे हुए इंसान से सुर्ख़ीयों में आना चाहती है जब उसने Sushant Singh Rajput के निधन के बाद बात करी bollywood के अंदर की गंदगी पर। तो आज उन सभी लोगों को मैं कहना चाहती हूँ कि आप लोग इन लोगों को क्या कहेंगे जो अपने Resturant के अंदर और घर के अंदर oxygen को छुप्पा के बैठे हैं ???
#PayalRohatgi | Posted on 12/May/2021 15:40:28