Payal Rohatgi Instagram – मैं आपके साथ information share करने वाली हूँ कि कैसे हमारी society ने जवाब दिया मेरे पिता जी के सवालों का jo हमने माँगा society के committee से।
जवाब में वो कह रहे है कि society ५ महीने पहले बनी थी तो अपने इतने समय से हमें हमारा share certificate क्यों नहीं दिए ?? करोना तो हाल में ज़्यादा ख़तरनाक हो गया है मगर 5 महीने में तो आपने एक AGM भी करी है और उस AGM में आपने हमें हमारे share certificate नहीं दिए तो अभी corona का बहाना मत करना।
रही बात Rs. 62 lakh जो आपको builder द्वारा मिले उसके ऊपर हमारे को इंफॉर्मेशन दीजिए क्योंकि आपने कहा है कि आप हमें २६ दिसंबर के AGM में resolution और प्रोसिडिंग्स की detail देने वाले हैं तो साथ साथ में हमें ६२ लाख के ऊपर भी इंफॉर्मेशन दीजिए।
मगर सबसे बड़ा झूठ तो कागज़ में ये लिखा है कि society ने जो एक लाख रुपया लिया वो development fund नहीं है जबकि society ने उस का bill भी दिया है ये कहकर और हमारे पास WhatsApp message भी है आपकी इस development fund के ऊपर चर्चा करते हुए।
जो लोग मेरे पे आरोप लगा रहे थे कि मैंने एक Fake कहानी बनायी committee member को निशाना बनाने के लिए जो मेरे नौकर को डाट रहा था फूल तोड़ने पर वो poori की poori committee और उसका chairman अब development फंड के नाम ke ऊपर FAKE कहानी बेच रहे हैं 🤪🤪
कहाँ से आते हैं यह लोग ?? Majority मैं होने के बावजूद भी आप झूठ नहीं बोल सकते हैं और झूठ बोलकर उस झूठ को छुपाने के लिए नक़ली कहानियां नहीं बेच सकते हैं ये आपको समझ जाना चाहिए 🙏
#PayalRohatgi #sundervanepitome #byelaws | Posted on 30/Apr/2021 15:01:04