Payal Rohatgi Instagram – Barkha Dutt जी के पिता जी का देहांत हो गया और ये बहुत ज़्यादा दुख वाली ख़बर है। आशा करती हूँ कि उनके पिता जी को शांति मिले परंतु Barkha Dutt जी ने ख़ुद कहा कि कैसे अपने पिता जी की मर्ज़ी के बिना वो उन्हें अस्पताल ले गई।
काफ़ी दिनों से वो ख़ुद श्मशानघाट जाकर को Covid मरीज़ों के ऊपर coverage कर रही थी अपने YouTube channel के लिए।कह सकते हैं कि वो awareness create कर रही थी youtube जो है तो एक monetised platform जहाँ पर awareness के साथ साथ थोड़ी बहुत कमाई भी होती है परंतु mera ये सवाल है कि क्या barkha अपने पिता जी का इस्तेमाल कर रही है अपने career को फिर से उभरने के लिए ? क्या वो सच में से इतनी परेशान है Covid मरीज़ों के लिए ??
संग्राम जी के Nana जी की भी मृत्यु हुई दो दिन पहले गाँव के अंदर। काफ़ी दिनों से बीमार थे मगर गाँव के अंदर Covid महामारी को इतना नहीं माना जाता और उनके घर वाले उन्हें अस्पताल नहीं ले गए। उनकी मौत Covid की वजह नहीं हुई परंतु मैं इतना कहना चाहती हूँ की Barkha अपने पिताजी के last rites का YouTube पर live telecast मत करना 🙏
#payalrohatgi | Posted on 29/Apr/2021 15:09:28