Payal Rohatgi Instagram – Nakul Mehta चाहते थे कि मैं उन्हें tag करूँ तो मैंने उनके ऊपर एक दूसरा video ही बना दिया। Video ये हैं की वो चाहते हैं कि उनको right wing followers मिले तो मैं इतना ही कहना चाहती हूँ कि उनकी सोच मुझे बहूत ओछी लगती है। Modi विरोधी agenda शायद वो followers के लिए, काम के लिए फैलाते हैं ये तो उन्होंने ख़ुद ही स्पष्ट कर दिया क्योंकि मेरे tag करने से right wing followers की इच्छा वो प्रकट कर रहे थे।
उनको मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ कि ना मैं right wing followers के लिए अपनी सोच प्रकट करती हूँ ना मैं left wing followers के लिए अपनी सोच प्रकट करती हूँ।मेरी सोच अगर Modi समर्थन की है तो वो इस आधार पर है की वो देश के लिए सही सोच रखते हैं और वो हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री है जिनको लोकतंत्र तरीक़े से सब लोगों ने चुना हैं 🙏
#PayalRohatgi | Posted on 28/Apr/2021 21:05:54