Payal Rohatgi Instagram – मैंने सुना कि कैसे एक television के अभिनेता Pearl V Puri के ऊपर आरोप लगा है Pocso act का कि उन्होंने एक नाबालिक लड़की का बलात्कार किया। अब इस आरोप के आधार पर उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया है और television की Ekta Kapoor और बाक़ी सारे celebrities उनके समर्थन में आए हैं।
मेरी राय ये हैं की Pearl के ऊपर जो आरोप लगे हैं वो case court में हैं अब और police अगर कह रही है कि उनके पास सबूत है तो उन्हें यह court में साबित करने दो। मगर Pearl को भी अपनी सच्चाई रखने और लड़ने का हक़ है। तो यहाँ पर मैं Divya Khosla Kumar के बयान से सहमति रखती हूँ कि Pearl की बुजुर्ग माताजी के बारे में सोचो और उसे bail दो कि वो अपना case लड़ सके। परंतु अगर Pearl को bail मिलती है तो Asaram Babu को भी bail मिलनी चाहिए।
मैं gender equality में मानती हूँ तो भारत के अंदर हर पुरुष को हक़ होना चाहिए अपनी कहानी रखने का और हर गुनहगार को गिरफ़्तार करना भी ज़रूरी है। #payalrohatgi | Posted on 10/Jun/2021 19:31:02