Payal Rohatgi Instagram – हम सब को पता है कि covid महामारी बहुत ज़्यादा भयानक घड़ी थी जब लोगों ने अपने क़रीबी लोगों को खोया।अगर covid महामारी में किसी ने भी कोई ग़ैर क़ानूनी काम किया जैसे oxygen concentrators को छुपाना तो ये ग़लत है और इस महामारी का उपयोग करना पैसा कमाने के लिए उससे भी ज़्यादा ग़लत है।
इंफॉर्मेशन ये है कि BJP के Gautam Gambhir की foundation में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कोई दवाई Fabiflu को रखा गया और इसके ऊपर कार्यवाही हो रही है जैसे AAP ke नेता ऊपर कार्यवाही हो रही है same charges के आधार पर।
ये मैंने देखा है कि किस प्रकार से Chidambaram ने कहा कि Rahul Gandhi ने vaccine की Procurement का मुद्दा states को नहीं देने को कहाँ था और वो चाहते थे कि Centre सारी vaccine को procure करे परन्तु BJP के Amit Malviya ने कहा कि यह ग़लत है और उन्होंने कागज़ share किया जहाँ पर वो Rahul Gandhi का लेटर दिखाते हैं।
अब कौन सच बोल रहा है तो समय बताएगा परंतु जिन लोगों ने महामारी का इस्तेमाल किया पैसा ग़ैरकानूनी तौर से कमाने के लिए उसे सजा मिलेगी। | Posted on 09/Jun/2021 06:03:29