Payal Rohatgi Instagram – #JackyBhagnani अभिनेता और निर्माता की एक film आ रही है और इस film का promotion strategy भी हो सकता है कि वो सुर्ख़ीयों में अब आए हैं इस आरोप पर कि उन्होंने एक model के साथ बलात्कार कर है और वो model जिसका नाम अब हमें नहीं पता उसने ओर नामचीन लोगों के ऊपर आरोप लगाया है ये हरकत करने का उनके साथ 2014-2019 ke बीच में।
यहाँ पर इतना ही कहना है कि एक फ़ोटोग्राफ़र है Colston Julian जो सुर्ख़ीयों में आए थे क्योंकि उनका रिश्ता था Walusha Dsouza के साथ जो Marc Robinson की बीवी थी और मैं उसे इसलिए जानती हूँ क्योंकि वो मेरे साथ Miss India में थी। इस Colston Julian के ऊपर भी आरोप लगाया गया है बलात्कार का ये मॉडल द्वारा जिसका नाम हमें नहीं पता।Krishan Kumar के ऊपर भी आरोप लगाया गया है। अब क्या ये आरोप सही है या ये आरोप इसलिए लगाये जा रहे है क्योंकि लड़की को सुर्ख़ीयों में आना है ?? लड़की का नाम नहीं रिलीज़ किया गया है मीडिया में दिखाता है कि कहीं न कहीं वो अपनी छवि छुपाना चाहती है। अब इन लोगों ने अगर इस लड़की के साथ बलात्कार किया है तो उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए और अगर यह एक publicity strategy है तो बहुत ओछि हरकत है।
य मैं इसलिए कह रही हूँ क्यूंकि Akshay Kumar की film Prithviraj भी release हो रही है और वो release हो उसके पहले सुर्ख़ीयों में इसलिए आयी है क्योंकि karni sena film के नाम से आपत्ति जता रहे हैं। यहाँ पर समझ नहीं पड़ता कि कौन किसको publicity दे रहा है ? कौन क्या कर रहा है कॉन्ट्रोवर्सी के नाम पर? मैं तो इतना कहना चाहती हूँ कि किसी भी लड़की के साथ अगर film के नाम पर ग़लत तरीक़े से रिश्ता बनाया है किसी पुरुष ने तो उसे सजा मिलनी चाहिए और अगर लड़की झूठ बोल रही है तो उस लड़की को सज़ा मिलनी चाहिए 🙏 | Posted on 05/Jun/2021 20:43:02