Payal Rohatgi Instagram – भारत की अंदर राजनीति एक ऐसा खेल है जो गंदा है मगर ऐसा धंधा है जिसे हम छुपा नहीं सकते क्योंकि Bharat एक बहुत बड़ा लोकतंत्र देश है और राजनीति उसका एक अहम हिस्सा।
हमने देखा है की कैसे congress के नेता भाजपा में जुड़ जाते हैं और भाजपा के नेता congress से जुड़ जाते हैं उनकी विचारधारा बदल जाती है और ये सब मैंने अपनी आँखों जे सामने देखा। उदाहरण Jyotirao Scindia उदाहरण Narayan Rane।
मैं इतना ही कहना चाहती हूँ कि अगर कोई नेता भ्रष्टाचार कर रहा है congress के अंदर तो वो नेता भ्रष्टाचार भाजपा join करके करेगा। क्यों कि उसे भ्रष्टाचार करने से किसी ने रोका नहीं और भ्रष्टाचार करने के बावजूद वो एक Party को छोड़कर दूसरी Party के साथ जुड़ गया।
ये कहकर इतना कहना है कि मैं Rahul Gandhi के women reservation bill का समर्थन अब करती हूँ क्योंकि Bharat के अंदर वैसे भी Rajneeti की वजह से reservation को निकालने की बातचीत नहीं हो रही जिसकी वजह से general category के लोग दुखी होते हैं तो जब ये राजनीतिक नेता reservation को Bharat से निकालने पर समर्थन ना करके गंदी राजनीति करते हैं तो क्यू ना वो women reservation का भी समर्थन करे क्यूँकि पुरुष प्रधान देश में भाजपा के state में भी महिला के साथ दूर व्यवहार किया जाता है। #payalrohatgi | Posted on 14/Jul/2021 15:52:07