Home Actress Payal Rohatgi HD Photos and Wallpapers July 2021 Payal Rohatgi Instagram - ❤️ #PayalRohatgi Posted @withregram • @ranveersingh CHAMPIONS!!!!! Make that 5 BABY !!!!! 💙💙💙💙💙 🏆🏆🏆🏆🏆 @mumbaiindians

Payal Rohatgi Instagram – ❤️ #PayalRohatgi Posted @withregram • @ranveersingh CHAMPIONS!!!!! Make that 5 BABY !!!!! 💙💙💙💙💙 🏆🏆🏆🏆🏆 @mumbaiindians

Payal Rohatgi Instagram - ❤️ #PayalRohatgi Posted @withregram • @ranveersingh CHAMPIONS!!!!! Make that 5 BABY !!!!! 💙💙💙💙💙 🏆🏆🏆🏆🏆 @mumbaiindians

Payal Rohatgi Instagram – ❤️ #PayalRohatgi

Posted @withregram • @ranveersingh CHAMPIONS!!!!!
Make that 5 BABY !!!!!
💙💙💙💙💙
🏆🏆🏆🏆🏆
@mumbaiindians | Posted on 25/Jul/2021 12:09:17

Payal Rohatgi Instagram – बहुत सारे मेरे चाहने वालों को लग रहा होगा कि मुझे Sunny Leone से ईर्षा है क्यूँकि मैं उसके ऊपर आज कल videos बना रही हूँ। बस इतना ही कहना चाहती हूँ कि चर्चा आज कल porn की है और porn मैं actual intercourse दिखाया जाता है और वो Sunny Leone बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से camera ke ऊपर करती है। परंतु बेचारी Bharat में नादान और बचकानी और संस्कारी हरकतें करती है जिसकी वजह से भारतीय लोग ये सोचते हैं कि वो जो infront of camera वो करती है वो शायद कोई दूसरी उसकी हमशकल करती होगी 🤣🤣🤣

Porn क्यों पर आजकल चर्चा में Raj kundra का भी नाम बहुत चर्चित है। Raj kundra की गिरफ़्तारी के बाद उनके वकील ने कहा कि उनकी गिरफ़्तारी illegal थी क्योंकि उन्हें notice दिए बिना गिरफ़्तार किया गया। सब साथ में उनका ये भी कहना है कि उनके videos को vulgar कह सकते हैं मगर उन्हें porn नहीं कह सकते क्योंकि उसमें actual intercourse नहीं दिखाया गया है। #EktaKapoor को नहीं पकड़ेंगी police 😉

उनका ये दलील है। ये मैंने सुनी और इसलिए इस दलील को आप सबके सामने रखने का निर्णय लिया । #payalrohatgi
Payal Rohatgi Instagram – APNA TIME AAYEGA ❤️ 

आज बात करते हैं मेरी दो arrest के पहले मैं किस आधार पर videos बनाती थी ? #Bundi police ने arrest किया Rajasthan से आकर जब कांग्रिस की सरकार थी वहाँ पर वो video पर जिसकी इन्फ़ॉर्मेशन WhatsApp द्वारा मिलती थी और इनफ़ॉर्मेशन को Google, Wikipedia सब जगह पढ़ा जा सकता था सब साथ में M.O. Mathai की किताब का भी योगदान था। 

मेरा दूसरा arrest तब हुआ जब मैं videos बनती थी RTI से इन्फ़ॉर्मेशन लेकर क्योंकि मैं कही से भी fake इन्फ़ॉर्मेशन का प्रचार नहीं करना चाहती थी परन्तु }#Ahmedabad police ने मुझे arrest किया और Gujarat में भाजपा की सरकार है । मैं तो ख़ुद chronology समझने का प्रयास कर रही हूँ क्योंकि मुझे अभी तक कुछ समझ ही नहीं पड़ा। 

आज एक इन्फ़ॉर्मेशन मेरी नज़र में आयी जहाँ पर केंद्रीय सरकार ने 13 हज़ार वेंटिलेटर beds का इस्तेमाल नहीं था covid के दूसरे पड़ाव में जहाँ पर बहुत सारे लोगों की जान गई। 

ये इंफॉर्मेशन मिली है RTI द्वारा जो एक businessman Nilesh ने पायी है Ministry of Health से। बहुत सारे राज्य थे जैसे Maharashtra और Chhattisgarh जिन्होंने कहा था कि उनके राज्य के अंदर मौत नहीं हुई थी कम oxygen beds की वजह से परंतु हम सबको पता है कि किस प्रकार से लोगों की मौत हुई और ये RTI द्वारा इंफॉर्मेशन बताती है कि 13 हज़ार ventilator beds center के पास थे जिसका इस्तेमाल नहीं हुआ। 

भाजपा के Sambit Patra जी का कहना है कि centre को यह information नहीं दी states ने और इसलिए उन्होंने बचे हुए ventilator beds नहीं दिए। 

इतना ही कहना है Bharat के सभी नागरिकों को की आप दोनों sides की ख़बरें पढ़े और फिर जागरूक होकर वो करे जो आपके लिए, आपके परिवार के लिए और हमारे देश के लिए सही है। 

#payalrohatgi

Check out the latest gallery of Payal Rohatgi