Payal Rohatgi Instagram – हम सबको पता है कि कैसे Rahul Gandhi के Twitter account को block कर दिया गया है और यह इसलिए हुआ है क्योंकि उन्होंने delhi के अंदर ९ साल की जो बच्ची की मृत्यु हुई उसके परिवार के साथ एक photo share करी थी।
यह भी अभी पता चला है के congress के बाक़ी नेताओं का भी Twitter account block कर दिया गया है क्योंकि वो भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ रख रहे थे।अब Twitter का ये कहना है कि उन्होंने यह क़दम इसलिए उठाया क्योंकि भारतीय क़ानून के अनुसार कोई भी बलात्कार ke victim या उनके परिवार की photo नहीं share कर सकते हैं social media platform पर।इसलिए उन्होंने उस क़ानून के आधार पर Rahul gandhi और बाक़ी congress नेताओं का account lock किया।अच्छी बात है कि Twitter भारतीय क़ानून को मानने लगा है क्योंकि Twitter के ऊपर आरोप था और Twitter कर भी ऐसी हरकतें था जो देश के ख़िलाफ़ थी, भारत के ख़िलाफ़ थी।
परंतु Twitter से ये आग्रह है कि दोगलापन न दिखाएं क्योंकि National Commission for Schedule Caste ने भी वैसे ही फोटोग्राफ share करी जैसे कि Rahul Gandhi ने share करी और उनके account को block नहीं किया गया।साथ में पिछले सालों में बोहोत सारे accounts ने rape victim और उनके परिवार की फोटोग्राफ share करी होगी जैसे Nirbhaya की माता श्री की फ़ोटो बहुत सारे accounts ने करी है।तो उन सब accounts को lock कर दिया जाए और उनको बोला जाए कि उनको unlock तभी किया जाएगा जब वो फ़ोटोग्राफ़ निकालेंगे क्योंकि क़ानून का पालन Twitter ने अभी से शुरू किया है मगर ये क़ानून तो पहले से ही लागू है भारत में।
देखते हैं कि Twitter क्या करता है क्योंकि Twitter को भारत में रहना है ये तो स्पष्ट है क्योंकि वो भारत के क़ानून के अनुसार अमल कर रहा है उनके office पर raid पढ़ने के बाद 😉
मेरे account को भी Twitter में कोई कारण दिए बिना suspend कर दिया था। अच्छी बात है कि Rahul Gandhi के account को lock करते समय उन्होंने कारण दिया। Shashi Tharoor जो congress के नेता है उन्होंने कहा कि Twitter को अपने automatic lock और suspend कि प्रतिक्रिया को check करना चाहिए।मुझे नहीं पता मेरे Twitter के साथ automatic suspension हुआ कि manual suspension क्योंकि manual suspension करने के लिए कोई सरकारी agency से complaint के कागज़ात गए होंगे। #payalrohatgi | Posted on 16/Aug/2021 06:49:38