Payal Rohatgi Instagram – मेरा दूसरा covid vaccine का समय हो चुका है मगर मेरा registered mobile number मेरे पास नहीं है जिससे मैंने ये vaccine ली पहले। तो अभी मैं जानना चाहती हूँ सरकार मुझे क्या रास्ता दिखाएगी अपना दूसरा covid vaccine लेने के लिए ???
मेरा registered mobile number जो Ahmedabad police ने ज़ब्त कर लिया था तहक़ीक़ात करने के लिए वो number का दूसरा sim ले सकती हूँ परंतु ये करना सही नहीं होगा क्योंकि मेरे पास मेरा registered mobile number नहीं होना चाहिए क्योंकि वो number phone के साथ ज़ब्त कर लिया गया था। अब सरकार मुझे बताए मैं क्या करूँ ?? क्यूँकि कोई जवाब तो मिलता नहीं है मेरे phone के ऊपर।
एक साल पहले मैंने जो video shoot किए थे Mission Kali के लिए वो video अब release हुए हैं कुछ हफ़्ते पहले जहाँ पर सरकार के कुछ कर्मचारी अपने औदे का ग़लत इस्तेमाल कर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे और इसके ऊपर मैंने video बनाया था Mission Kali के लिए।
अब मैं सिर्फ़ इतना ही कहना चाहती हूँ ये भी ख़बर मैंने पढ़ी है कि कैसे Covidsheild और Covaxin ये दो vaccine को mix करने का प्रयास पर research होने वाला है Christian medical college,Tamil Nadu में। ऐसा Niti Aayog के डॉक्टर Paul ने कहा है। अब अगर christain medical college की जगह Hindu medical college होता तो liberals तहलका मचा देते 😉 ये कह कर इतना ही कह रहा हूँ जो भी vaccine है वो अब कैसे मैं लूँ ये मुझे सरकार बता दे क्योंकि मेरे registered mobile number के ऊपर कोई इंफॉर्मेशन नहीं है मेरे पास। #payalrohatgi | Posted on 14/Aug/2021 16:10:20