Payal Rohatgi Instagram – अपनी ज़िंदगी में JUDGE बनो। दोनों पक्षों की दलीले सुनकर फ़ैसला लो या अपनी opinion दो कोई भी मुद्दे पर, एक तरफ़ा कहानी सुनकर वकील मत बनो और उस पक्ष की कहानी मत बेचो।
ये मैंने अपनी ज़िंदगी में सीखा है और इसको मैं उदाहरण तौर अमल करना चाहती हूँ Shalini Talwaar और Honey Singh मुद्दे में जहाँ पर Honey Singh की बात भी सुनूंगी और Shalini की कहानी भी सुनूगी।
मेरी opinion उस पर आधार होगी जब मैं दोनों की कहानी सुनकर एक फ़ैसला जो मेरी निजी सोच का है उसे लिया होगा। यही रवैया मैं Lucknow लड़की के क़िस्से में भी अपनाना चाहती हूँ।
सबने देखा कि कैसे वो Lucknow की लड़की ने रास्ते पर signal पर एक taxi driver पुरुष को मारा परंतु उस लड़की को भी पता है और सबको पता है signal कि crossing पर CCTV camera लगे होते हैं और अगर कोई वहाँ पर मारपीट करता है तो वो footage Viral होती है क्योंकि वो footage सभी देख सकते हैं। क्या ये लड़की ने जानबूझ के signal पर उस लड़के को पीटा क्योंकि वो चाहती थी कि सब उसे अहमियत दे क्योंकि वो बोहोत महीनों से कुछ मुद्दे शायद अपनी निजी ज़िंदगी में face कर रही थी जिसका उसे कोई police से सहयोग नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से अपने ऊपर अटेंशन लाने के लिए उसने ये जानबूझकर किया।
मुझे नहीं पता मैं तो उसके पुराने videos और ये signal वाले बर्ताव को देखकर समझने का प्रयास कर रही हूँ कि ये लड़की ने ऐसा क्यों किया क्योंकि वो taxi वाले का कोई गलती नहीं था उसके बावजूद उसे पिता यह Lucknow की लड़की ने कहीं न कहीं दिखाता है कि इसके पीछे एक narrative है जो narrative को सही तौर से हमारे सामने नहीं लाया जा रहा है। #payalrohatgi | Posted on 12/Aug/2021 07:00:45