Payal Rohatgi Instagram – Superstars के बच्चे अपना नाम रोशन करना चाहते हैं। वो माँ बाप के नाम से अपना career शुरू करना चाहते हैं और दूसरी ओर किसान के बच्चे दिन रात मेहनत करके देश का नाम रोशन करना सही समझते हैं। यह फ़र्क दोनों में और आपको अब ये फ़ैसला लेना है कि आपको किस को अपना hero बनाना है ?
किसान के बच्चों को ??
या
सुपरस्टार्स के बच्चों को ??
ये मैं इसलिए कह रही हूँ क्योंकि Bharat के अंदर सुपरस्टार्स पान, बीड़ी, गुटका ये सब का प्रचार करते हैं क्योंकि ये सब का प्रचार करने से उनको पैसे मिलते हैं।सुपरस्टार्स निजी फ़ायदा देखते हैं ना देश का और ना देश के नौजवानों का।
यहाँ पर सबको पता है मेरी कोई नीचे दुश्मनी नहीं है कोई भी superstar से।ये मेरे विचार है जो मैं आप लोगों के सामने रखती हूँ क्योंकि मैं चाहती हूँ देश का भला हो और देश का भला किसान के बच्चे ज़्यादा करते हैं सुपरस्टार्स के बच्चों कि तुलना में।
#payalrohatgi | Posted on 11/Aug/2021 16:10:22