Payal Rohatgi Instagram – हम देख रहे हैं कि कैसे Bharat की महिलाएँ अपने पति के ख़िलाफ़ तलाक़ का case दर्ज कर रही है ये कहकर कि उनके पति उनके साथ ग़लत बर्ताव करते थे, दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ता रखते थे और ये जो दो महिलाएँ हैं जो आज की तारीख़ में तलाक़ माँग रही है वो है Shalini Talwar, Honey Singh की बीवी और Arzoo Gowitrikar।
Shalini का इल्ज़ाम है कि उनके पति ने शादी के बाद ही उन्हें पिटा क्योंकि Shalini ने अपनी शादी की फोटोग्राफ सार्वजनिक share करी थी। साथ में उन्होंने अपने ससुर के ऊपर भी ग़लत बर्ताव का आरोप लगाया है। Shalini का यह भी कहना है कि 2017 में #MeToo movement में उनके पति Honey Singh ने उनके साथ ये बात share करी थी कि उनका शारीरिक संबंध बहुत सारी औरतों के साथ था जिसकी वजह से अगर कोई औरत आज की तारीख़ में उन पर आरोप लगाती है #MeToo movement द्वारा तो उन्हें उनका साथ देना पड़ेगा। Shalini ये इल्ज़ाम सही है या ग़लत ये तो court बताएगा परंतु Shalini को सिर्फ़ इतना ही कहना है कि किसी के दबाव में आकर या brainwash होकर ग़लत इल्ज़ाम मत लगाना Honey Singh के ऊपर क्योंकि एक झूट बाक़ी सच को ख़राब कर देता है।
#ArzooGowitrikar का कहना है कि उनके पति उनको गाली देते थे और गाली देते समय उन्हें BAI भी कहते थे और जातिवाद comments भी देते थे। तो इस पर मुझे इतना कहना है कि Bharat के अंदर जो महिलायें घरों में BAI का काम करती है वो बोहोत ज़्यादा शक्तिशाली क़ौम है क्योंकि ये औरतें अपना घर चलाती है। ज़्यादातर ये औरतों के जो पति होते हैं वो नशे की आदि होते हैं जिसकी वजह से वो घर का देखभाल नहीं करते और औरतों के ऊपर पूरी ज़िम्मेदारी आती है घर चलाने की।
मैं तो इतना ही कहना चाहती हूँ कि दोनों पुरुष मुसलमान नहीं है और यह दिखाता है कि Bharat के अंदर हर मुद्दे को support करती है जहाँ पे मुझे लगता है कि अन्याय हुआ है। यहाँ पर अगर पुरुषों की गलती है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए मगर इन औरतों को कोई भी तरीक़े से ग़लत इल्ज़ाम इन पुरुषों के ऊपर नहीं लगाना चाहिए अपना alimony जीतने के लिए यह भी मैं मानती हूँ। #payalrohatgi | Posted on 09/Aug/2021 11:45:07