Payal Rohatgi Instagram – हम सब को पता है कि कैसे UP में एक 17 साल की बच्ची की हत्या हो गई क्योंकि उसे गोली से मार दिया गया जब वो अपने पिता जी और उनके हमलावर का video shoot कर रही थी।
जैसे UP में बंदूक आसानी से मिलती है उसी तरह से delhi में भी बंदूक आसानी से मिल रही है और यह देखकर बहुत ज़्यादा दुख हो रहा है।दिल्ली के अंदर एक घटना में एक restaurant ke मालिक को गोली मार दी गई है क्योंकि उनके resturant से order जल्द deliver नहीं हुआ और उनका झगड़ा हुआ swiggy के agent के साथ।अब swiggy का कहना है कि वो ऐसे एजेंट्स रखता नहीं है जिनका background check नहीं होता। दूसरी तरफ़ police ने कहा है कि swiggy के agent के साथ ३ और लोग थे वहाँ पे जब झगड़ा हुआ और यह तीन लोगों में से किसी ने गोली चलाकर restaurant के मालिक की हत्या कर दी।
परंतु मुझे bura इस बात का लग रहा है कि delhi में भी बंदूकें इतनी आसानी से mil sakti है और log jo लापरवाह होते हैं वो choti choti बातों में gan का इस्तेमाल कर logon की हत्या कर देते हैं जो ग़ैर क़ानूनी और ग़लत भी है। #payalrohatgi | Posted on 05/Sep/2021 10:45:17