Payal Rohatgi Instagram – Mukul Rohatgi जी जो Aryan Khan का बचाव कर रहे हैं उनकी दलील काफ़ी logical है। उस आधार पर यह बात सही है कि Aryan Khan के वकीलों वकीलों ने कहा है कि उनका कुछ लेना देना नहीं है एक राजनीतिक नेता और NCB के officer के बीच में हो रही मतभेद से। उन्हें यह जो अपना बचाव करना पड़ रहा है उस case में जिसमें उन्हें सबसे पहले गिरफ़्तार करना नहीं चाहिए था क्योंकि ना वो drugs लेते हुए पकड़े गए, ना उनके pass से कोई drugs बरामद हुए और ना उनके medical में कुछ पाया गया या।
Special NDPS court उनकी bail रद्द करते वक्त एक शब्द का प्रयोग किया ‘conscious possession’ जो उन पर लागू नहीं होगा क्योंकि उनकी ज़िम्मेदारी नहीं है कि उनके दोस्त के जूते में क्या है या नहीं ।उनकी ज़िम्मेदारी होती अगर उनके घर में काम करने वाला कोई नौकर होता जिसके जूते से कुछ बरामद होता जिसके बारे में उन्हें पता होता और वो कुछ नहीं करते। इसलिए ‘conscious possession’ नहीं लगाया जा सकता है उन पर।
मुझे यह सारी दलील सही लगी और इस आधार पर Aryan को bail high court से मिलनी चाहिए क्यूँकि हम एक लोकतंत्र में हैं । #payalrohatgi | Posted on 27/Oct/2021 20:18:16