Payal Rohatgi Instagram – अब बात करते हैं की कैसे FREE शब्द का इस्तेमाल doctors की dictionary में भी होता है। कुछ doctors FREE में सलाह देकर patient के स्वास्थ्य के साथ खेल बैठते हैं और कुछ doctors पैसे लेकर सलाह देने के बावजूद भी patients के स्वास्थ्य के साथ खेल बैठते हैं।
मैंने देखा है कि ज़्यादातर IPS officer जी सरकारी नौकरी और सरकारी औदे पर होते हैं वो लोग FREE में doctors से, restaurant वाले से सबसे फ़ायदा उठाना चाहते हैं जी ग़लत है क्योंकि ये सरकारी कर्मचारि collaboration नहीं कर रहे हैं।
आजकल social media collaboration होती है जहां पर भी FREE में कुछ नहीं होता। परंतु कुछ brands समझते हैं की FREE में collaboration हो रही है तो यह एक ग़लत फ़ैमि है। Instagram जी एक अंतरराष्ट्रीय platform है वहाँ पर कोई collaboration FREE नहीं होती क्योंकि जब अलग अलग लोग इस platform पर एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं तो इसे BARTER collaboration कहना चाहिए नहीं FREE । भारत में अभी भी अलग अलग सोच के log रहते हैं जी एक बात को अलग अलग तरीक़े से समझते हैं इसलिए शायद इस FREE शब्द का दुरुपयोग बहुत जगह होता है, बोहोत व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों द्वारा। #payalrohatgi | Posted on 28/Dec/2021 11:19:16