Payal Rohatgi Instagram – आज मैं आपके साथ बात करना चाहती हूँ कि कैसे एक hotel के अंदर हमें hotel के rules follow करने पड़ते हैं। Hotel के अंदर विभिन्न धर्म के लोग रहने आते हैं और विभिन्न देशों के लोग आते हैं और रहते हैं। जैसे हम एक hotel के अंदर नमाज़ नहीं पड़ सकते हैं उसी तरह से एक hotel के अंदर हम हनुमान चालीसा भी ज़ोर से नहीं पड़ सकते हैं या आरती lobby में कर सकते है।
मैं जानना चाहती हूँ कि क्या एक Sikh कृपाण लेकर एक hotel में आ सकते हैं या नहीं ? कृपाण airport पे एक Sikh क्या hand baggage में लेके जा सकता है ??? मुझे नहीं लगता क्योंकि कृपाण जो धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है सिखों की वो है हथियार है और हथियार हम airport पर लेकर नहीं जा सकते न ही हथियार हम कोई सरकारी office में लेके जा सकते हैं और ना ही हथियार हम school में लेके जा सकते हैं, ना हथियार हम hotel में लेके जा सकते हैं।
Army में भी भारतीय जो भर्ती होते हैं वो विभिन्न धर्म से जुड़े हुए होते हैं और सभी जवान भारतीय बन कर Bharat की सुरक्षा के लिए लड़ते हैं और शत्रु देश के सैनिकों को हराने की विचारधारा रखते हैं। Army में कोई Sikh, Hindu या Muslim या ईसाई बन के नहीं लड़ता। Army में सब भारतीय बनके लड़ते हैं । वहाँ पर जो Sikh होता है वो कृपाण से नहीं बल्कि बंदूक की गोली से शत्रुओं का नाश करता है क्यों क्योंकि army के अंदर हथियार दिया जाता है क़ानूनी तौर से।
मगर hotel के अंदर जो व्यक्ति रहने आता है उसे हथियार ले जाकर hotel में रहना allowed नहीं है मेरे अनुसार। तो क्या वो व्यक्ति कृपाण लेकर hotel में रह सकता है या कृपाण पहन कर hotel में घूम सकता है ये मेरा एक सवाल है ???
मैं सिर्फ़ जानना चाहती हूँ कि hotel के क़ानून क्या है क्योंकि school के अंदर हो रहे हिजाब विवादों के ऊपर तो हम सारी ख़बर पढ़ रहे हैं कि कैसे school के अंदर Uniform पहनी चाहिए ना कि धार्मिक आस्थाओं से जुड़े हुए कपड़े उसी तरह से hotel के अंदर क्या क़ानून है ये भी स्पष्ट तरीक़े से लोगों को सामने बाहर आए तो अच्छा होगा क्योंकि hotel के अंदर विभिन्न देशों के log रहते हैं और विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं और मेरे अनुसार hotel एक neutral जगह है । #payalrohatgi | Posted on 23/Feb/2022 11:44:35