Paridhi Sharma Instagram – तुमने मुझे मेहताब कहा
मैं रोशनी बन गयी
तुमने मुझे फूल कहाँ
मैं ख़ुशबू बन गयी
तुमने मुझे बारिश कहाँ
मैं बरस गयी
तुमने मुझे ख़्वाब कहाँ
मैं आँखो में समा गयी
तुमने मुझे देवी कहाँ
मैं मूरत बन गयी
तुम्हारे चाहने में, मेरा होना छिपा है
पर क्या तुम्हारे चाहने में उतना प्रेम बसा है
जिसके स्पर्श से तुम मुझे भीगा सको
और मेरे मैं से मुझे निकाल, तुम्हारे मैं में घूमिल कर सको..
परिधि शर्मा
#mydiary #poem #kavita #shabd
#womanhood #blissful #devoted #pioustouch #truelove #paridhisharma #actor | Posted on 20/Mar/2022 10:12:22