Ashok H Choudhury Instagram – दोस्ती हम से —
तो सुनो
न ख़्वाहिश होगी न ख़ारिश
न रंजिश होगी ,न बंदिश
न धंधा न चंदा, न
न सज़दा, इबादत
फ़रेबों के डेरे
न नुख़्से-खुशामद
न झूंठे से वादे होंगे ,ना ढोंग ओर दिखावा होगा ,
न कोई शिक़ायत होगी
फ़रेबों से नफ़रत ,
ग़ुलामी न होगी
हुकूमत न मकसद होगा ,
न सियासत होगी ,दोखेबाज़ी कोशों दूर नज़र ना आएगी ,
बताओ तुम्ही अब, हमारे ये मसले चलेंगे? तो आओ -करो दोस्ती फिर !
अगर तुम्हें न फ़ुरसत,तो कोई बात नहीं
हम अपने में ग़ुम,
फ़ुरसत में आना,तसल्ली को साथ लाना ओर
लग के गले भूल जाना सारे ग़म
मगर ये सुनो,
याद इतना भी रखना
नज़ूले-ज़मीं है हम- ये ना समझना
कब्ज़े की कोशिश भी ना करना
दर्द सह के भी निकल जाएँगे
लुटा के, जो पाया यहीं से, यहीं दे जाएँगे ,
न था कुछ हमारा !
यहां क्या है अपना ?
जो है, वो है भ्रम
या जैसे हो सपना
पराया न कोई,
नही कोई अपना।
ये रास्तों को मंजिल समझने की भूलें
करी ख़त्म हमने
तभी से हुआ कुछ
ये महसूस ऐसा
कि जीवन था आसां, सहज और सुंदर
कठिन तो स्वयं ही – किया हमने इसको ,
खुले आसमाँ में आज़ाद पंछी ,ज़मीं पे एक स्वयं की खोज में फ़क़ीर हूँ ,आत्मज्ञान ओर परम आनंद की जो लगे होड़ तो हुज़ूर कहना पर आवाज़ इशारे से देना #shyari 😊🙊😏 | Posted on 17/Mar/2022 16:06:19