Ashok H Choudhury Instagram – असली चमत्कार वो है-
* जब सबको लगे अब सब ख़त्म हो जाएगा लेकिन आपकी ईश्वर/गुरु में आस्था ओर विश्वास बना रहे
* जब आप अपने कष्टों को मुस्कान के साथ सहते हुए भी अपने आस पास प्रसन्नता फेलाते हो,
*धोखा खाने के बाद भी धोखा देने वाले के लिए प्रार्थना करते हो की ईशवर उसको सदबुद्धि दे,
*चारों तरफ़ घोर अँधेरा हो फिर भी तुम एक दीपक जलाने की हिम्मत रखते हो ,
*जब सुबह का पता नहीं पर रात को निश्चिन्त हो कर सो सको
* मौत आपके सामने हो ओर फिर भी आप मुस्कुरॉ रहे हो !
जब बाहर की कोई भी व्यक्ति वस्तु परिस्थिति आपके अंदर
शांति को डगमगा ना सके तब सच्ची ख़ुशी मिलती है ओर ये हीहै असली चमत्कार है !
ज्ञान ध्यान ,प्रार्थना सेवा समर्पण जब आपकी दैनिक आदत बन जाते है तब हर दिन आपके जीवन में चमत्कार होने लगते है! #themissionpositiveworld #Gosblessall #spreadlove #poitivity #divinity @nationalexpressindia @guptavankatesh @thempwmission | Posted on 06/Feb/2023 03:04:54