Divyanka Tripathi Instagram – सिर्फ़ किरदार और कैमरे का साथ होना काफ़ी नहीं.
आँखों में एक चुटकी प्रेम और भावों में नज़ाकत,
एक आशा से भरे पल में खो जाने की टीस.
दिल में एक यादों का मद्धम गीत बजता हुआ,
किरदार कैमरे में क़ैद हो कर भी गुनगुना रहा है,
वरना यूँ ही तस्वीरें बोल उठती नहीं.
~दिव्यांका | Posted on 16/Jan/2023 14:39:06