Manoj Muntashir Instagram – मुंबई के शुरुआती दिनों में, जब मेरी भूख को टुकड़े भी नसीब नहीं होते थे, दादू और दिव्या भाभी मेरे सामने काजू और पिश्तों से भरा हुआ प्लेट रख दिया करते थे.
मेरे जैसे अत्यंत साधारण लेखक को इतना प्यार और आदर कहीं और नहीं मिल सकता था.
आज आप और आपकी करुणा दोनों बहुत याद आ रहे हैं दादू.
आँखें नम हैं लेकिन ये सोचकर मुस्करा रहा हूँ, कि देवलोक में आप ईश्वर को भजन और चुटकुले दोनों सुना रहे होंगे!
जन्मदिन की भावपूर्ण बधाइयाँ !
#ravindrajain #deevyajain @ravindra_jain_group | Posted on 28/Feb/2024 15:50:25