Payal Rohatgi Instagram – बहुत सारे लोगों को मेरा वो कुछ दिन पहले का रोने वाला video देखकर मेरा मज़ाक उड़ाने का मन किया ये कहकर कि शायद मैं glycerine डालकर आँखों में रोने का ड्रामा कर रही हूँ। तो उन्हीं सब लोगों को मैं इतना करना चाहती हूँ अगर मैंने एक एक्टिंग का scene किया है तो मैं शायद ठीक ठाक अभिनेत्री हूँ आपके ही अनुसार क्योंकि आप कह रही है कि मैं एक्टिंग कर रही हूँ।
अगर मैं सच में रोईं तो उसका मतलब मैं एक इंसान हूँ जिसके अंदर दुख की भावना उत्पन्न हो सकती है दुनिया में हो रहे कुकर्मों की वजह से। इतना है कि कहना है सभी लोगों से के अपने क्रमों के बारे में सोचिए मैं तो अपने कर्म सही करने का प्रयास करती हूँ।
रही बात हमारी सोसाइटी के बारे में अगर official वॉट्सऐप ग्रुप नहीं था तो फिर उन्हें उस ग्रुप को म्यूट क्यूँ किया जो ग्रुप में मैं थी ??? मेरे सवाल जवाब से बिचारा chairman थक गया ? दुखी हो गया ? साथ में बाक़ी सब लोग भी मौन धारण करके बैठे हुए हैं 🤪 ये दिखाता है ये सब के सब मेरे ख़िलाफ़ थे और सब को मेरी सोच से आपत्ति थी और सब एक दूसरे से बात कर रहे और लड़ने का ड्रामा सिर्फ़ मेरे सामने था 🤪
#PayalRohatgi | Posted on 10/May/2021 17:45:05