Payal Rohatgi Instagram – #Seditionlaws का ग़ैर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जैसे #Criminallaws का किया जाता है Bharat के अंदर।आपसी रंजिश को छुपाने के लिए यानी आपके और मेरे विचार एक नहीं है इसलिए आपको सामने वाले के ऊपर ग़लत इल्ज़ाम लगाकर क़ानून का इस्तेमाल करके उसे jail भिजवाना ग़लत है।
Manipur ke एक activist के साथ ऐसा ही हुआ।उन्होंने एक बयान दिया BJP के president कि मृत्युं के बाद कि कैसे ‘Cow Urine और Cow Dung’ उसे बचा नहीं पाए। ये उनकी निजी सोच थी और निजी सोच व्यक्त करने का उन्हें Bharat के संविधान ने हक़ दिया है। ये एक्टिविस्ट की रिहाई Supreme court ने करी Justice Chandrachud के फ़ैसले पर जो एक सही फ़ैसला था क्योंकि BJP president के ख़िलाफ़ भी बयान देने का हक़ है Bharat के नागरिक को चाहे वो Manipur में हो या Gujarat के अंदर और किसी को भी भारतीय नागरिक से सविधान द्वारा दिए गए उनके अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनने का अधिकार नहीं।#payalrohatgi | Posted on 20/Jul/2021 13:11:09