Priyanka Pandit

Priyanka Pandit Instagram – बार कत करति हमारिहिं बार !
राधे नाम सुनत ही धावति, सरल सुभायनहार ॥ [1]
यों रसिकन मुख कहत सुन्यों पुनि, क्यों निष्ठुरता धार ।
हौँ तो कुटिल अनादि काल को, अमित अघन अवतार ॥ [2]
पै तुम तो बिनु हेतु सनेहिनि, याको मोहिं विचार ।
ताहू ते ‘कृपालु’ बड़ चिंता, रसिक कहाउ लबार ॥ [3]
हमारी स्वामिनी श्री वृषभानुनन्दिनी अत्यन्त ही भोली-भाली हैं । वे बरबस शरणागत दीनजनों को अपना बना लेती हैं, एवं उसे विशुद्ध-प्रेम-दान कर देती हैं । [1]

वेद में कहे गये विधि-निषेध अर्थात् कर्तव्याकर्तव्य के झगड़ों से अलग कर देती हैं । केवल एक बार उनकी शरण में जो हो जाये, वे अपनी दिव्य सखियों के परिकर में उस शरणागत को दासी बनाकर निरन्तर ही महारास-मण्डल में रख लेती हैं । [2]

वेद एवं शास्त्र जो कि किशोरी जी को अगम्य एवं अपार कहते हैं, वे किंकर्तव्यविमूढ़-से होकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं । श्री कृपालु जी कहते हैं कि किशोरी जी अपने सरल स्वभाव एवं भोलेपन के कारण ही वेदों-शास्त्रों के विपरीत इस प्रकार की धांधली-रूप कृपा करती हैं । [3] | Posted on 14/Feb/2025 19:19:11

Priyanka Pandit
Priyanka Pandit

Check out the latest gallery of Priyanka Pandit