अवश्य सुने और सबको शेयर करें, सब बाबा के संग राधा राधा जरूर बोले #vrindavan #viral #bhakti #explore #barsana #premanandjimaharaj #hitnikunkras #shreeharivansh #jaijai #radharani
Basant utsav ki mangal badhai🪷 #krishna #radheradhe
हे मन ! अब तक तूने जो कहा, वही मैं करता रहा हूँ। अब तू मेरा इतना कहा मान ले कि तू श्री श्यामा-श्याम के चरणों का ध्यान-दर्शन करता रहेगा ।
मन गज तजि कै विषै मग, चलहु भजन रस माहि । श्री राधावल्लभ लाल बिनु, तेरौ कोऊ नाहिं ।। – श्री ध्रुवदास जी, बयालीस लीला, मन शिक्षा लीला (6) हे मेरे मन मतंग! अब तू विषय भोगों का मार्ग छोड़ कर युगल किशोर के रसमय भजन पथ का अनुसरण कर क्यूँकि उन श्री राधावल्लभ लाल के अतिरिक्त तेरा आत्मीय एवं हितैषी अन्य कोई नहीं है ।
Shriji lalju ke liye kangan🥹banaye🪷seva ka alag anand he #radheradhe #laddugopal
बार कत करति हमारिहिं बार ! राधे नाम सुनत ही धावति, सरल सुभायनहार ॥ [1] यों रसिकन मुख कहत सुन्यों पुनि, क्यों निष्ठुरता धार । हौँ तो कुटिल अनादि काल को, अमित अघन अवतार ॥ [2] पै तुम तो बिनु हेतु सनेहिनि, याको मोहिं विचार । ताहू ते ‘कृपालु’ बड़ चिंता, रसिक कहाउ लबार ॥ [3] हमारी स्वामिनी श्री वृषभानुनन्दिनी अत्यन्त ही भोली-भाली हैं । वे बरबस शरणागत दीनजनों को अपना बना लेती हैं, एवं उसे विशुद्ध-प्रेम-दान कर देती हैं । [1] वेद में कहे गये विधि-निषेध अर्थात् कर्तव्याकर्तव्य के झगड़ों से अलग कर देती हैं । केवल एक बार उनकी शरण में जो हो जाये, वे अपनी दिव्य सखियों के परिकर में उस शरणागत को दासी बनाकर निरन्तर ही महारास-मण्डल में रख लेती हैं । [2] वेद एवं शास्त्र जो कि किशोरी जी को अगम्य एवं अपार कहते हैं, वे किंकर्तव्यविमूढ़-से होकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं । श्री कृपालु जी कहते हैं कि किशोरी जी अपने सरल स्वभाव एवं भोलेपन के कारण ही वेदों-शास्त्रों के विपरीत इस प्रकार की धांधली-रूप कृपा करती हैं । [3]
Rangbhari ekadashi ki subhkamnaye 🌼 #radhe #krishna
Rangbhari ekadashi ki subhkamnaye 🌼 #radhe #krishna
Rangbhari ekadashi ki subhkamnaye 🌼 #radhe #krishna
Rangbhari ekadashi ki subhkamnaye 🌼 #radhe #krishna
कृपा करो अब नवल नवेली। सेवाकुंज-निकुंज भवन की, लता फूल बनूं वेली॥ [1] छकी रहौं रस माती नित ही, छोड़ो नांही अकेली। श्रीगोपालहित हरि स्वामिनी, जैसे फूल चमेली॥ [2] #krishna #radhe #radhekrishna
इस पद में स्वामी श्री हरिदास जी महाराज समस्त जीवों से उपदेश देते हुए कहते हैं, हे भाई! जब तक तू इस जगत में जीवित है, सब प्रकार के सांसारिक झंझटों को त्यागकर, केवल श्री हरि का भजन कर। [1] तू जगत की थोड़े दिन की भलाई बुराई और वाह वाही से परलोक में क्या ले जा सकता है? इन सांसारिक सराहनाओं का वहाँ कोई महत्व नहीं है। [2] तू नगर के विवाद, नश्वर धन, गुण और यौवन के मद में डूबकर साक्षात करुणा और दया के समुद्र, श्री हरि के नाम का स्मरण करना भूल गया है, जो अद्वितीय सुख का स्रोत है । [3] स्वामी हरिदास जी महाराज अंत में कहते हैं कि जीवों की मन-बुद्धि में लोभ इस प्रकार घर कर चुका है कि किसी संत, महात्मा या भगवान का उपदेश भी उनके हृदय में प्रविष्ट नहीं हो पाता। वे सच्चे मार्ग को पहचान नहीं पाते। [4]
Shriji ke liye jewellery banate he😍Radha naam sankirtan ke sath 🕊️ #radheradhe #laddugopal #krishna
Mangala seva routine #radheradhe #laddugopal
Shri Harivansh 🥲
जब कोई सादक समस्त आश्रयों का पूर्णतः परित्याग कर, अनन्य भाव से केवल भगवान का ही भजन करता है, तब वह सच्ची भक्ति का अधिकारी बनता है। [1] जितने भी देवी-देवता हैं, उनसे भयवश कुछ भी याचना नहीं करता, क्योंकि उसे केवल अपने आराध्य प्रभु पर ही अटूट विश्वास होता है। [2] योग, यज्ञ, तीर्थयात्रा, व्रत, तप आदि क्रिया करने की इच्छा वह स्वपन में भी नहीं करता । [3] श्री सुन्दरदास जी कहते हैं कि ऐसा जीव सदा हरि-रस रूपी अमृत का पान करता है, वह हलाहल विष को कदापि ग्रहण नहीं करता। [4] #shrikrishna #shriharivansh #radhe #vrindavan
Thanks @disha11.11 di for beautiful gift Thanks @seemasingh.seemasingh.1291421 aapki jewellery hamesha bahot sundar hoti he❤️
Shriji lalju ke liye shopping😍new jewellery banane ki taiyari
Har samay naam jaap chlta rehna chahiye🪷 Shri harivansh #radheradhe #laddugopal #krishna