Priyanka Pandit Instagram – इस पद में स्वामी श्री हरिदास जी महाराज समस्त जीवों से उपदेश देते हुए कहते हैं, हे भाई! जब तक तू इस जगत में जीवित है, सब प्रकार के सांसारिक झंझटों को त्यागकर, केवल श्री हरि का भजन कर। [1]
तू जगत की थोड़े दिन की भलाई बुराई और वाह वाही से परलोक में क्या ले जा सकता है? इन सांसारिक सराहनाओं का वहाँ कोई महत्व नहीं है। [2]
तू नगर के विवाद, नश्वर धन, गुण और यौवन के मद में डूबकर साक्षात करुणा और दया के समुद्र, श्री हरि के नाम का स्मरण करना भूल गया है, जो अद्वितीय सुख का स्रोत है । [3]
स्वामी हरिदास जी महाराज अंत में कहते हैं कि जीवों की मन-बुद्धि में लोभ इस प्रकार घर कर चुका है कि किसी संत, महात्मा या भगवान का उपदेश भी उनके हृदय में प्रविष्ट नहीं हो पाता। वे सच्चे मार्ग को पहचान नहीं पाते। [4] | Posted on 28/Dec/2024 11:56:43